¡Sorpréndeme!

राजस्थान में एक बार फिर सीएम गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने | Congress | Rajasthan

2022-04-23 163 Dailymotion


#CMAshokGahlot #Sachinpilot #CongressRajasthan

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट पर निशाना साधा है। एक होटल समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “जब सरकार संकट में थी और हम लोग करीब 34 दिन तक होटल में रुके रहें। सभी एमएलए होटल में मेरा इंतजार करते थे कि सरकार बचेगी या नहीं लेकिन विधायकों को मेरी बॉडी लैंग्वेज देखकर लगा, अब सरकार बच जायेगी।